NDA/NA 1 2022 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल 2022 को किया जाना है। इस परीक्षा के जरिए इस बार NDA के लिए 370 और NA के लिए 30 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा
विस्तार
सेना में अधिकारी बनने के लिए देश के युवाओं के बीच संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) की प्रवेश परीक्षा बेहद लोकप्रिय है। अकादमी में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है और इस साल NDA/NA I 2022 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल 2022 को किया जाना है। इस परीक्षा के जरिये इस बार NDA के लिए 370 और NA के लिए 30 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। NDA/NA में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा 900 अंकों की होगी और इसमें अभ्यर्थियों से 300 अंको के मैथ्स तथा 600 अंको के जनरल एबिलिटी टेस्ट के प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए NDA/NA या किसी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सफलता की मदद से अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। NDA/NA की परीक्षा में अब सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं और इन समय अभ्यर्थियों को जमकर प्रैक्टिस और रिवीजन करना चाहिए। अभ्यर्थी सफलता के NDA/NA 2022 Free Champion Batch की मदद से घर पर रहकर इन बचे हुए दिन में कंप्लीट रिवीजन कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। अभ्यर्थियों की मदद के लिए ही इस कोर्स को बिलकुल फ्री कर दिया गया है। अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर कोर्स में शामिल हो सकते हैं।
इस परीक्षा में होगी कितनी प्रतिस्पर्धा :
NDA/NA I 2022 की परीक्षा के जरिये कुल 400 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इनमें से 370 अभ्यर्थी NDA के लिए तथा 30 अभ्यर्थी NA के लिए चुने जाएंगे औरNDA के लिए चुने जाने वाले 370 अभ्यर्थियों में 19 महिला अभ्यर्थी भी शामिल होंगी। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल इसमें हिस्सा लेने के लिए तकरीबन6.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और इनमें 1.47 लाख महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो इसमें पुरुषों के 381 सीटों के लिए 5.22 लाख पुरुष अभ्यर्थी आपस मे प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और महिलाओं की 19 सीटों के लिए 1.47 लाख महिला अभ्यर्थी आपस में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।
कैसे मिलेगी सफलता :
इस परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को अब रिवीजन और मॉक टेस्ट बनाने पर ध्यान देना चाहिए। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, इसलिए अभ्यर्थियों को सभीपहलुओं को ध्यान में रखते हुए पेपर हल करना चाहिए। साथ ही परीक्षा से पहले इस बचे हुए समय में इसकी बेहतर तैयारी और रिवीजन के लिए आप सफलता द्वारा शुरू किए गए स्पेशल Champion Batch से जुड़ सकते हैं। सफलता के इस कोर्स से जुड़ने के बाद आप इस बचे हुए समय में कम्पलीट रिवीजन करसकते हैं और परीक्षा में शामिल होने से पहले अपने सभी डाउट्स को दूर कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको सभी विषयों की क्लासेस के साथ डिफेंस नॉलेज और मास्टर क्लासभी उपलब्ध कराई जाती है। इसलिए आप बिना कोई देर किए आज ही इस कोर्स से जुड़े और अपनी तैयारी को और भी मजबूत करें।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :
सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा पक्की तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त SSC और रेलवे की विभिन्न भर्तियों के साथ NDA/NA, यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट और वर्षो के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज केमार्गदर्शन में कोर्सस चलाए जा रहे हैं। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप डाउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की कम्पलीट तैयारी करके सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। तो देर किस बात की आज ही डाउनलोड कीजिए safalta app और सरकारी नौकरी के अपने सपने को करें साकार।